Jofra Archer surgery: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर आया बड़ा फैसला

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने डेली मेल से कहा, "मैंने टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज के उद्देश्य को लेकर कई बार बात की है. हम चाहते हैं कि आर्चर इसके लिए अच्छे से तैयारी करें." उन्होंने कहा, "आर्चर को कोहनी में दो अलग-अलग चोट का सामना करना पड़ा जिसके कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. यह उनके लिए निराश करने वाला है."

जोफरा आर्चर (Photo Credits: Instagram)

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England) तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) से बाहर रखने पर सहमत है. आर्चर ने कहा था कि अगस्त-सितंबर में भारत के साथ होने वाले होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से वह खुद को दूर रखना चाहते हैं ताकि टी 20 विश्व कप (T20 WC) और एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए वह खुद को फिट रख सकें. Jofra Archer surgery: इंग्लैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कोहनी की होगी सर्जरी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स (Ashley Giles) ने डेली मेल से कहा, "मैंने टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज के उद्देश्य को लेकर कई बार बात की है. हम चाहते हैं कि आर्चर इसके लिए अच्छे से तैयारी करें." उन्होंने कहा, "आर्चर को कोहनी में दो अलग-अलग चोट का सामना करना पड़ा जिसके कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. यह उनके लिए निराश करने वाला है."

आर्चर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, "कोहनी के ऑपरेशन के बाद एक बात मैंने तय कर ली है कि मैं जल्दबाजी में वापसी नहीं करूंगा, क्योंकि मेरा पूरा ध्यान इस साल के अंत में इंग्लैंड के लिए टी 20 विश्व कप और एशेज में खेलना है."

उन्होंने कहा, "ये मेरा लक्ष्य है. अगर मैं इससे पहले वापसी कर लेता हूं और भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेल लेता हूं, तो भी कोई दिक्कत नहीं है. अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं बाहर बैठने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं."

गाइल्स ने कहा, "मुझे भरोसा है कि सर्जरी के बाद वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे और अपने अंदाज में वापसी करेंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं." इंग्लैंड को अभी दो जून से न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद वह चार अगस्त से भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 1st Test 2024 Live Scorecard: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

WI vs BAN 1st Test, Antigua Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मुकाबले का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें एंटीगुआ का मौसम और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम स्टेडियम की पिच का हाल

Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 67 रन, भारत 83 रन से आगे; जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WI vs BAN 1st Test 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में रोमांचक मिनी बैटल पर रहेंगी सबकी नजरें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

\