Joe Root Milestone: जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग को इस मामले में छोड़ेंगें पीछे, खास एलिट लिस्ट में होंगें शामिल

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत से लेकर अब तक रूट ने जबरदस्त निरंतरता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 5543 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शानदार शतक शामिल हैं. अब उनकी निगाहें इतिहास रचने पर टिकी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की दिशा में मज़बूती से बढ़ रहे हैं.

Joe Root (Photo Credit: X/@ICC)

Joe Root Milestone: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(England National Cricket Team) के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत से लेकर अब तक रूट ने जबरदस्त निरंतरता के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 5543 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शानदार शतक शामिल हैं. अब उनकी निगाहें इतिहास रचने पर टिकी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की दिशा में मज़बूती से बढ़ रहे हैं. जो रूट ने अब तक 152 टेस्ट मैचों में 12,972 रन बना लिए हैं. वह अब टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में शुमार सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों से केवल 2949 रन पीछे हैं. अगर रूट अपने मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो अगले दो वर्षों में यह कीर्तिमान उनके नाम हो सकता है. इस दिन से लॉर्ड्स में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

13,000 रन पूरा करने से सिर्फ 28 रन दूर

जो रूट 22 मई से ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम) में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेंगे. इस मुकाबले में उन्हें केवल 28 रनों की जरूरत है, और यदि वह यह स्कोर बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वह भी सबसे कम टेस्ट मैचों (155 से कम) में. अभी तक यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के नाम है, जिन्होंने 159 टेस्ट में यह आंकड़ा पार किया था.

कितनी पारियों में 13,000 रन?

इस उपलब्धि को हासिल करने में सबसे कम पारियों का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 266 पारियों में 13,000 रन बनाए थे. यदि रूट यह रन अपनी अगली पहली पारी में बना लेते हैं, तो वह 279 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचेंगे और सूची में पांचवें स्थान पर होंगे. उनके आगे होंगे. तेंदुलकर (266), कैलिस (269), रिकी पोंटिंग (275), और राहुल द्रविड़ (277).

क्या जो रूट तोड़ पाएंगे तेंदुलकर का शतकों का रिकॉर्ड?

भले ही रन के मामले में तेंदुलकर का रिकॉर्ड रूट की पहुंच में दिख रहा हो, लेकिन शतकों का आंकड़ा छूना उतना आसान नहीं होगा. जो रूट के नाम अभी तक 36 टेस्ट शतक हैं, जबकि तेंदुलकर ने 51 टेस्ट शतक बनाए थे. यानी रूट को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए और 16 शतक की दरकार है. टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना एक बड़ी चुनौती होता है और इसे लगातार दो-तीन वर्षों तक बनाए रखना आसान नहीं होता, फिर भी रूट ने जो लय हासिल की है, अगर वह उसे बरकरार रखते हैं तो यह नामुमकिन भी नहीं लगता.

Share Now

संबंधित खबरें

India Likely Playing XI for 1st T20I vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में इन धुरंधरो के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी भारत की संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन

ICC WTC 2025–27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकि टीमों का हाल

Virat Kohli Visits Simhachalam Temple: सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विराट कोहली, स्टार बल्लेबाज ने की भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह की पूजा, देखें वीडियो

AUS vs ENG 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड 8 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज़ में बनाई बढ़त, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क बने जीत के हीरो; यहां देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

\