Jhulan Goswami Biopic: झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आएंगी ये मसहूर अभिनेत्री, जर्सी में हुआ फोटो वायरल
झूलन गोस्वामी और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami), दुनिया की बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. पिछले साल 2020 की शुरुआत में खबर आई थी कि झूलन गोस्वामी की बायोपिक (Biopic) में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) नजर आएंगी. ईडन गार्डन (Eden Garden) में इस फिल्म (Film) की शूटिंग के दौरान अनुष्का शर्मा की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह ब्लू जर्सी (Blue Jersey) में दिखी थीं. IND W vs ENG W ODI series: मिताली राज ने रचा ये अनोखा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

बता दें कि अनुष्का शर्मा इस समय अपने पति विराट और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं. 4 अगस्त से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अनुष्का शर्मा ने आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था. हालांकि अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

सूत्रों की माने तो झूलन की बायोपिक की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है. ऐसे में फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से पहले शुरू नहीं हो सकती. अनुष्का शर्मा फिलहाल अपने मदर हुड का आनंद उठा रही हैं. वह और वामिका भी विराट कोहली के साथ उनके क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरे पर साथ हैं. इसलिए फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से पहले शुरू नहीं हो सकती है.

एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 200 से ज्यादा विकेट ली है. ऐसा कारनामा करने वाली एकमात्र महिला गेंदबाज हैं. उन्होंने 180 वनडे मैचों में 236 विकेट चटकाएं हैं. झूलन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 मैचों में 41 विकेट और 68 टी20 मैचों में 56 विकेट दर्ज है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19 साल पूरा कर चुकी झूलन महिला क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाली दुनिया की एकमात्र क्रिकेटर हैं.  झूलन ने अपने करियर में 333 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.