Jasprit Bumrah New Record: दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 121 ओवर में 436 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने 190 रनों की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, टेस्ट मैच के चौथे दिन जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के रेहान अहमद को आउट किया वैसे ही उनेक नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. Ravindra Jadeja New Milestone: रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, इस मामले में जवागल श्रीनाथ को छोड़ा पीछे; जड्डू के आकंड़ो पर नजर
टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह पहले 33 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में जसप्रीत बुमराह ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ईएएस प्रसन्ना को पीछे छोड़ दिया है.
जसप्रीत बुमराह ने 33वें टेस्ट में 145 विकेट पूरे कर लिए हैं. हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर के पहले 33 मैच के बाद कुल 144 विकेट चटकाए थे. अनिल कुंबले ने पहले 33 मुकाबलों में 144 विकेट हासिल किए थे. वहीं, ईएएस प्रसन्ना ने अपने पहले 33 टेस्ट मैच के दौरान 143 विकेट लिए थे.
वहीं, 33 टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है. आर अश्विन ने अपने करियर के पहले 33 टेस्ट मैच में 183 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर रवींद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने करियर के पहले 33 टेस्ट मैच में 155 विकेट लिए थे.
33 टेस्ट के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
183 आर अश्विन
155 आर जड़ेजा
145 जसप्रीत बुमराह
144 हरभजन/ कुंबले
143 ईएएस प्रसन्ना
मैच का हाल
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में महज 246 रन बनाकर सिमट गई.
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 121 ओवर में 436 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया ने 190 रनों की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए.
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 102.1 ओवरों में 420 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप ने सबसे ज्यादा 196 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 231 रनों की दरकार हैं.