कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग हुए जैक्स कैलिस और साइमन कैटिच

दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन से नए कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आएगी. टीम प्रबंधन मौजूदा कोच जैक्स कालिस और सहायक कोच साइमन कैटिच से अलग हो गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अगले सीजन से नए कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आएगी. टीम प्रबंधन मौजूदा कोच जैक्स कालिस (Jacques Kallis) और सहायक कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) से अलग हो गया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कालिस अक्टूबर 2015 में कोलकाता टीम के मुख्य कोच बने थे. उन्हें ट्रेवर बेलिस के स्थान पर नया कोच चुना गया था. बेलिस इस समय इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं.

कालिस के कोच बनने के बाद से कोलकाता ने लगातार तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन इस वर्ष वह प्लेऑफ में जगह पाने में विफल रही. कालिस और कैटिच के मार्गदर्शन में कोलकाता ने 61 में से 32 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड की भारत से तुलना न करें: सौरव गांगुली

टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि कालिस कोलकाता टीम के सदस्य बने रहेंगे. टीम प्रबंधन ने अभी तक इनके विकल्प की घोषणा नहीं की है.

Share Now

\