Happy Birtday Ishan Kishan: 27 के हुए ईशान किशन, बिहार के लाल से टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर तक का सफर, जानिए करियर के टॉप 5 धमाकेदार पारियों और सभी फॉर्मेट का स्टैट्स के बारे में
Ishan Kishan (Photo: X/SRH)

Happy Birtday Ishan Kishan: 18 जुलाई(शुक्रवार) को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. पटना (बिहार) में 1998 में जन्मे ईशान ने बेहद कम उम्र में अपनी अलग पहचान बना ली थी. आज वे सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक फियरलेस क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं, जो गेंदबाजों पर शुरू से ही हावी हो जाते हैं. ईशान किशन ने 2014 में महज 16 साल की उम्र में झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने पहले 10 मैचों में ही उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा. इसके बाद उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया. हालांकि फाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ईशान ने भविष्य का सितारा होने का परिचय दे दिया था. स्मृति मंधाना के 29वें जन्मदिन पर जानिए कितनी है नेटवर्थ, कहां से होती है कमाई और एक मैच की फीस

2016-17 के रणजी सीज़न में उन्होंने 10 मैचों में 799 रन बनाए, जिसमें दिल्ली के खिलाफ खेली गई 273 रनों की पारी सबसे यादगार रही. यहीं से उनका नाम सीनियर चयनकर्ताओं की नजर में आया. ईशान का IPL करियर 2016 में गुजरात लॉयंस से शुरू हुआ, लेकिन असली पहचान उन्हें 2018 से मुंबई इंडियंस के साथ मिली. 2019 और 2020 में वे MI के खिताबी अभियान का अहम हिस्सा रहे. 2020 सीज़न में उन्होंने 516 रन बनाए और मुंबई को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. 2025 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला और 106* की तूफानी पारी के साथ अपनी नई टीम का शानदार आगाज किया.

भारत के लिए शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर

ईशान किशन ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ T20I डेब्यू किया और उसी साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ ODI डेब्यू किया. उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट डेब्यू भी किया. अब तक वे भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और लगभग 2,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं.

प्रारूप मैच रन औसत स्ट्राइक रेट 50s/100s
टेस्ट 2 78 26.0 0/0
ODI 27 933 42.40 102.19 7/1
T20I 34 796 124.37 6/0

ईशान किशन की टॉप 5 पारियां

  •  210 बनाम बांग्लादेश, चटगांव ODI 2022: ईशान ने 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाए और ODI में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बने.
  • 93 बनाम साउथ अफ्रीका, रांची ODI 2022: इस पारी में उन्होंने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों पर 93 रन ठोके और भारत को सीरीज बराबरी में पहुंचाया.
  • 89 बनाम श्रीलंका, लखनऊ T20I 2022: 56 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
  • 99 बनाम आरसीबी, IPL 2020: RCB के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रन बनाए, लेकिन टीम सुपर ओवर में हार गई. यह पारी उनके आत्मविश्वास की मिसाल बनी.
  • 106 बनाम राजस्थान रॉयल्स, IPL 2025: SRH की ओर से पहली बार खेलते हुए उन्होंने 47 गेंदों में 106* रन बनाए और अपनी नई टीम के लिए जीत की मजबूत नींव रखी.

ईशान किशन की ताकत है उनकी आक्रामकता और टीम के लिए कोई भी भूमिका निभाने की लचीलापन. विकेट के पीछे से तेज स्टंपिंग, ओपनिंग में आतिशी बल्लेबाज़ी, मिडल ऑर्डर में स्थिरता जैसे हर किरदार में फिट बैठते हैं. आज जब वे अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तो करोड़ों फैंस उन्हें ‘फ्यूचर फिनिशर’ मानकर देख रहे हैं.