
विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम (Indian Team) वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. अब टीम से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) खुद सारे फैसले ले रहे हैं और इस वजह से टीम में फूट पड़ गई है. बताया जा रहा है कि टीम में दो धड़े हैं. जहां टीम के कुछ खिलाड़ी उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ है, वहीं कुछ प्लेयर्स विराट कोहली को सपोर्ट कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चुनाव में भी भेदभाव हो रहा है. विजय शंकर की जगह वर्ल्ड कप टीम में अंबाती रायडू का चुनाव होना इसी बात का उदहारण है. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की फॉर्म बेहद शानदार है, इसलिए उन्हमां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर