इरफान पठान और यूसुफ पठान ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, वडोदरा पुलिस को दी विटामिन सी की गोलियां
इरफान पठान और यूसुफ पठान ने वडोदरा पुलिस को दी विटामिन सी की गोलियां (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने एक बार अपनी दरियादिली दिखाते हुए वडोदरा पुलिस को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपनी प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए विटामिन सी की गोलियां दी हैं. दोनों भाइयों द्वारा दिए गए इस योगदान के बाद सूबे की पुलिस ने भी उनका आभार जताया है.

बता दें कि इससे पहले भी दोनों भाइयों ने देश में कोरोना के प्रति जारी संघर्ष में मदद की थी. उस दौरान पठान भाइयों ने 4000 मास्क दान किए थे. इसके अलावा वह कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक भी करते रहे हैं. उन्होंने सभी से घर में ही रहने की अपील की थी. इसके अलावा मुस्लिम समुदाय से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की लोगों से अपील, बोले- रमजान के पाक महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की करें मदद

इरफान पठान ने देश के लिए 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 40 इनिंग्स में 1105 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पठान का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 102 रन है. बल्लेबाजी के अलावा इरफान पठान ने देश के लिए टेस्ट मैच में 29 मैच खेलते हुए 54 इनिंग्स में 100 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा इरफान पठान ने देश के लिए 120 वनडे मैच खेलते हुए 87 इनिंग्स में 1544 रन बनाए हैं, और गेंदबाजी में 173 सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 24 T20 मैच खेलते हुए 172 रन और 28 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- संन्यास के बाद इरफान पठान का इमोशनल बयान, कहा- सौरव गांगुली ने भरोसा जगाया, राहुल द्रविड़ ने अधिक मौके दिए

इरफान पठान के अलावा यूसुफ पठान ने देश के लिए 57 वनडे मैच खेलते हुए 41 इनिंग्स में 810 रन बनाए हैं. इसके अलावा T20 क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए 22 मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 236 रन बनाए हैं. बता करें यूसुफ पठान के गेंदबाजी के बारे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में 33 और T20 क्रिकेट में 13 सफलता प्राप्त की है.