Ireland Women vs England Women 2nd T20 2024 Live Streaming: आज टी20 सीरीज पर कब्जा जामने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, आयरलैंड को देनी होगी कड़ी चुनौती, यहां जानें दूसरे टी20 मुकाबला कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी की 15 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डबलिन के कैसल एवेन्यू में खेला जाएगा.पहले टी20 में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 67 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

आयरलैंड महिला बनाम इंग्लैंड महिला (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Ireland Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 2nd T20 2024 Live Streaming: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी की 15 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डबलिन के कैसल एवेन्यू में खेला जाएगा.पहले टी20 में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 67 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच एम् पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की 176 रनों पर सिमट गई. 177 रनों के जवाब में आयरलैंड की 18.3 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई. अब सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम दूसरे टी20 को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. यह भी पढें: England vs Australia 3rd T20 2024 Live Streaming: आज तीसरे टी20 में सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

आयरलैंड महिला बनाम इंग्लैंड महिला दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दूसरा टी20 मैच 15 सितम्बर को डबलिन के कैसल एवेन्यू में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 07:30 PM से खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय 07:00 बजे होगा।

इंग्लैंड महिला टीम बनाम आयरलैंड महिला टीम का दूसरा टी20 मैच कहां देखें?

भारत में आयरलैंड महिला बनाम इंग्लैंड महिला टी20आई श्रृंखला 2024 का प्रसारण अधिकार किसी किसी के पास नहीं है. जिसके वजह से किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि क्रिकेट आयरलैंड टी20 मैचों को क्रिकेट आयरलैंड लाइव यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगा जो अधिकांश देशों में उपलब्ध होगा. वहीं भारत में प्रशंसक फैनकोड(FanCode App) पर मैच की स्ट्रीमिंग देख पाएंगे, पाकिस्तान में प्रशंसकों को टैपमैड प्लेटफॉर्म पर देख सकते है.

इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, ब्रायोनी स्मिथ, सेरेन स्माल (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, जॉर्जिया एडम्स, होली आर्मिटेज, मैडी विलियर्स, चारिस पेवेली, केट क्रॉस (कप्तान), इस्सी वोंग, माहिका गौर, रयाना मैकडोनाल्ड गे, हन्ना बेकर

आयरलैंड महिला टीम: एमी हंटर (विकेट कीपर), गैबी लुईस (कप्तान), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, रेबेका स्टोकेल, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जेन मैगुएर, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुएर, कूल्टर रेली, एलिस टेक्टर, लुईस लिटिल

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Women Beat England Women, 2nd T20I Scorecard: आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी, सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त; यहां देखें मैच स्कोरकार्ड

Ireland Women vs England Women, 2nd T20I 1st Inning Scorecard: इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने रखा 170 रनों का लक्ष्य, टैमी ब्यूमोंट और पेज स्कोल्फ़ील्ड ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

England Women Beat Ireland Women, 1st T20I Scorecard: इस्सी वोंग और चारिस पेवली की आंधी में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने 67 रनों दर्ज की जीत; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Ireland Women vs England Women, 1st T20I Scorecard: इंग्लैंड ने आयरलैंड को दिया 177 रनों का लक्ष्य, ब्रायोनी स्मिथ ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\