Ireland Women Beat Scotland Women, 13th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 1 विकेट से दी शिकस्त, गैबी लुईस और लौरा डेलानी ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें IRE W बनाम SCO W मैच का स्कोरकार्ड

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बोर्ड पर जड़ दिए. आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आयरलैंड की तरफ से कप्तान गैबी लुईस ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान गैबी लुईस ने 73 गेंदों पर आठ चौके लगाए. गैबी लुईस के अलावा लौरा डेलानी ने नाबाद 57 रन बटोरे.

Ireland Women Team (Photo: @IrishWomensCric)

Ireland Women's National Cricket Team vs Scotland Women's Cricket Team, ICC Womens World Cup Qualifier 2025 13th Match Scorecard Update: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर(ICC Women's World Cup Qualifier) 2025 13वां मुकाबला आज यानी 18 अप्रैल को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को एक विकेट से हरा दिया हैं. महिला वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर में स्कॉटलैंड के लिए यह मुकाबला "करो या मरो" जैसा थीं. अब स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं. इस टूर्नामेंट में आयरलैंड की अगुवाई गैबी लुईस (Gaby Lewis) कर रहीं हैं. जबकि, स्कॉटलैंड की कमान कैथरीन ब्राइस (Kathryn Bryce) के कंधों पर हैं. Ireland Women vs Scotland Women, 13th Match 1st Inning Scorecard: स्कॉटलैंड ने आयरलैंड को दिया 269 रनों का लक्ष्य, कैथरीन ब्राइस ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

यहां देखें IRE W बनाम SCO W मैच का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड की कप्तान कैथरीन ब्राइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 19 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कैथरीन ब्राइस और ऐल्सा लिस्टर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 80 रन के पार ले गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 268 रन बनाए. स्कॉटलैंड की तरफ से कप्तान कैथरीन ब्राइस ने सबसे ज्यादा नाबाद 131 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान कैथरीन ब्राइस ने 137 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्के लगाए. कैथरीन ब्राइस के अलावा कैथरीन फ्रेजर ने 33 रन बनाए.

दूसरी तरफ, आयरलैंड की टीम को स्टार गेंदबाज जेन मैगुइरे ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. आयरलैंड की ओर से एवा कैनिंग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. एवा कैनिंग के अलावा कारा मरे ने दो विकेट चटकाए. आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 269 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बोर्ड पर जड़ दिए. आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आयरलैंड की तरफ से कप्तान गैबी लुईस ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान गैबी लुईस ने 73 गेंदों पर आठ चौके लगाए. गैबी लुईस के अलावा लौरा डेलानी ने नाबाद 57 रन बटोरे.

वहीं, स्कॉटलैंड की टीम को पहली बड़ी सफलता सारा फोर्ब्स के रूप में मिला. सारा फोर्ब्स 53 रन बनाकर रनआउट हुई. स्कॉटलैंड की ओर से कप्तान कैथरीन ब्राइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. कैथरीन ब्राइस के अलावा कैथरीन फ्रेजर और क्लो एबेल ने दो-दो विकेट चटकाए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी: 268/7, 50 ओवर (पिप्पा स्प्राउल 1 रन, मरियम फैसल 4 रन, कैथरीन ब्राइस नाबाद 131 रन, सारा ब्राइस 4 रन, ऐल्सा लिस्टर 27 रन, मेगन मैककॉल 15 रन, कैथरीन फ्रेजर 33 रन, प्रियानाज चटर्जी 26 रन और राचेल स्लेटर नाबाद 13 रन.)

आयरलैंड की गेंदबाजी: (ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 1 विकेट, जेन मैगुइरे 1 विकेट, एवा कैनिंग 3 विकेट और कारा मरे 2 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

आयरलैंड की बल्लेबाजी: 269/9, 50 ओवर (सारा फोर्ब्स 53 रन, गैबी लुईस 61 रन, एमी हंटर 0 रन, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 33 रन, लॉरा डेलानी नाबाद 57 रन, लीह पॉल 11 रन, लुईस लिटिल 1 रन, सोफी मैकमोहन 3 रन, जेन मैगुइरे 28 रन, एवा कैनिंग 4 रन और कारा मरे नाबाद 0 रन)

स्कॉटलैंड की गेंदबाजी: (राचेल स्लेटर 1 विकेट, कैथरीन फ्रेजर 2 विकेट, क्लो एबेल 2 विकेट और कैथरीन ब्राइस 3 विकेट).

Share Now

Tags

Gaddafi Stadium ICC Women's World Cup Qualifier 2025 Live Streaming ICC Women’s World Cup Qualifier 2025 ir w vs sco w IRE-W vs SCO-W IRE-W vs SCO-W Live Streaming Ireland Women Ireland Women vs West Indies Women Ireland Women's National Cricket Team Ireland Women's National Cricket Team vs Scotland Women's Cricket Team Ireland Womens National Cricket Team vs Scotland Womens Cricket Team score Ireland Womens National Cricket Team vs Scotland Womens Cricket Team scorecard LAHORE scotland women scotland women vs ireland women scotland women vs ireland women live Score scotland women vs ireland women live score update scotland women vs ireland women score scotland women vs ireland women scorecard Scotland Women's Cricket Team Scotland Women's Team West Indies women's team Women's World Cup Qualifier आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 आयरलैंड महिला आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम गद्दाफी स्टेडियम महिला वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर महिला विश्व कप क्वालीफायर लाहौर स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड महिला टीम स्कॉटलैंड महिला बनाम आयरलैंड महिला स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

संबंधित खबरें

SA-W vs IRE-W 3RD ODI 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 6 विकेट से रौदकर किया क्लीन स्वीप, लॉरा वोल्वार्ड्ट ने खेली शतकीय पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA-W vs IRE-W 3RD ODI 2025 Scorecard: आयरलैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 206 रनों का टारगेट, गैबी लुईस ने खेली कप्तानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SA-W vs IRE-W 3RD ODI 2025 Toss & Live Scorecard: आयरलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, दक्षिण अफ्रीका करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd ODI Match Pitch Report And Weather Update: जोहान्सबर्ग में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाजों और गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\