IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर रोने लगे एंड्रयू टाय, वजह जानकर आपके भी आंखों में आ जाएंगे आंसू
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाय (Photo: IANS)

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाय ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पंजाब की ओर से आखरी ओवर फेंका जिसमे केवल 6 रन दिए और तीन विकेट झटके. मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए और उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज गई. मगर इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी टाय की आंखे नम थी.

पर्पल कैप पाते ही टाय फफक-फफक कर रो पड़े. टाय ने रोते हुए कहा, 'आज मेरी दादी का निधन हुआ है. मैं आज का अपना प्रदर्शन उन्हें और अपने पूरे परिवार को समर्पित करना चाहता हूं. आज का मैच मेरे लिए आसान नहीं था, मैं हमेशा क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं.'

टाय को पर्पल कैप देने वाले पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने उन्हें सांत्वना दी और उसकी हिम्मत बधाई. सोशल मीडिया पर भी एंड्रयू टाइ के जज्बे को फैन्स ने सलाम किया है.

वहीं, टाय आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. टाय ने अबतक खेले 10 मैचों में 7.77 के इकोनोमी रेट से 16 विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम कर ली है.

बता दें कि मंगलवार को खेले गए आईपीएल के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रनों से मात दी. पंजाब ने पहले गेंदबाजी करते हुए जोस बटलर (82) की अर्धशतकीय पारी के बाद भी राजस्थान को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रनों पर सीमित कर दिया था, लेकिन इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजी आक्रामण ने कमाल दिखाया और पंजाब के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया.