IPL Qualifier-2 2022, RR vs RCB: राजस्थान और आरसीबी के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी. आरसीबी लगातार 15वें सीजन अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरी है. वहीं आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 14 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की कोशिश में जुटी है. आंकड़ों पर नजर डालें तो प्लेऑफ मैच में राजस्थान की टीम बैंगलोर से पीछे नजर आती है. IPL Qualifier-2 2022, RR vs RCB Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

राजस्थान रॉयल्स की टीम की निगाहें को एक बार फिर स्टार बल्लेबाज जोस बटलर पर टिकी होंगी जो ओरेंज कैप की लिस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं. वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होगी. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार भी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करेगी.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

जोस बटलर

जोस बटलर ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ें हैं. 146.96 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 718 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज पर आज सबकी नजरें रहेंगी. इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर लगातार ओरेंज कैप पर कब्जा बनाए रखने वाले बटलर पिछले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश दिखे हैं लेकिन आज बड़े मुकाबले में वो राजस्थान रॉयल्स के सबसे खास खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

फाफ डु प्लेसिस

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक आरसीबी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 15 मैचों में 443 रन बनाए जिसमें एक 96 और 88 रन की शानदार पारी भी शामिल है. पिछले मैच में यह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. इस मैच में यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं.

हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच आंकड़ों को देखें तो आरसीबी का पलड़ा भारी लगता है. राजस्थान और आरसीबी के बीच अब तक आईपीएल में कुल 24 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 11 मैच जीते जबकि आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी आरसीबी का पलड़ा भारी है. आरसीबी ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि राजस्थान ने दो मैच जीते हैं.

कुल मैच: 24

राजस्थान रॉयल्स जीता: 11

आरसीबी जीता: 13

संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल ओबेड मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा.