IPL 2021: इस सीजन अबतक इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने किया है सबसे उम्दा प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कई युवा खिलाड़ी मैदान में अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको खुब प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में बात करें इस सीजन अबतक किन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सबको खुब प्रभावित किया है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

हर्षल पटेल (Harshal Patel):

हरियाणा के 30 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल इस साल मैदान में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए आज के मुकाबले को छोड़कर चार मैच की चार पारियों में 9.66 की एवरेज से 12 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप के रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन, ये 3 खिलाड़ी ले सकते है उनकी जगह

चेतन सकारिया (Chetan Sakariya):

सौराष्ट्र के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की इस सीजन शानदार गेंदबाजी देख पूरा देश उनका दीवाना हो रहा है. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए अबतक पांच मैच खेलते हुए पारियों में सात विकेट चटकाए हैं. सकारिया गेंदबाजी के साथ-साथ मैदान में क्षेत्ररक्षण से भी धमाल मचा रहे हैं.

देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal):

कर्नाटक के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल का बल्ला इस सीजन भी जमकर बोल रहा है. उन्होंने आरसीबी के लिए अबतक तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में 68.50 की एवरेज से 137 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.31 रहा है और आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 11वें स्थान पर स्थित हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 के आयोजन पर Adam Gilchrist ने उठाए सवाल, पुछा- क्या ये सही है?

बात करें देवदत्त पाडिक्कल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 18 मैच खेलते हुए 18 पारियों में 35.9 की एवरेज से 610 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इस लीग में 66 चौके और 14 छक्के लगाए हैं.