नई दिल्ली, 22 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन के 15 मैच बीत जानें के बाद धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम छ (+1.142) अंकों के साथ टॉप पर है. आईपीएल 2021 के बीते 15वें मुकाबले में कोलकाता के निचले क्रम के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंद में 66 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सैम कुर्रन (Sam Curran) के एक ओवर में 30 रन भी जुटाए. बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने आईपीएल में एक गेंदबाज के एक ओवर में इतना रन लुटे हैं. बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक किन पांच गेंदबाजों ने एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
क्रिस गेल (Chris Gayle):
इस लिस्ट में पहला नाम कैराबियाई दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का आता है. गेल ने आठ मई 2011 को कोच्चि टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala) के खिलाफ चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में एक ओवर में 36 रन बटोरे थे. गेल ने इस ओवर में कुल चार छक्के और तीन चौके लगाए.
यह भी पढ़ें- डीआरएस के उस्ताद MS Dhoni के सामने विकेट के लिए Deepak Chahar ने की अपील, देखें माही ने कैसे दिया जवाब
सुरेश रैना (Suresh Raina):
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम से बाहर चल रहे एवं मौजूदा समय में चेन्नई के प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना का आता है. रैना ने 30 मई 2014 को किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के खिलाफ एक ओवर में 32 रन थे. रैना ने इस दौरान दो छक्के और पांच चौके लगाए.
विराट कोहली (Virat Kohli):
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का आता है. कोहली ने 14 मई 2016 को गुजरात लॉयन्स (Gujarat Lions) के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए थे. कोहली ने इस दौरान छह गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका लगाया.
पैट कमिंस (Pat Cummins):
इस लिस्ट में अब पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम आता है. कमिंस ने आईपीएल 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए. कमिंस ने इस दौरान इस ओवर में चार छक्के और एक चौका जड़ा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: हमेशा शांत रहने वाले धोनी ने KKR के खिलाफ मिली रोमांचक जीत पर ये क्या कह दिया
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
इस लिस्ट में पांचवां नाम पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का आता है. सहवाग ने 22 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए थे. सहवाग ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए.
सहवाग के अलावा आईपीएल में एक ओवर में 30 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल, राहुल तेवतिया और शॉन मार्श के नाम भी दर्ज है. तेवतिया ने पंजाब और मार्श ने बैंगलोर के खिलाफ यह पारी खेली थी.