RCB vs RR 16th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 16वें मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. मैच से पूर्व राजस्थान की टीम ने कर्नाटक के 27 वर्षीय स्पिनर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का नकल उतारते हुए नजर आ रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गोपाल सबसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पश्चात् उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नकल किया. आरआर ने श्रेयस गोपाल के इन एक्शन को नाम भी दिए हैं. टीम ने बुमराह के एक्शन पर लिखा है जसप्रीत गोपाल, वहीं अश्विन के एक्शन पर रविचंद्रन गोपाल और हरभजन के एक्शन को हरभजन गोपाल का नाम दिया है.
J̶a̶s̶p̶r̶i̶t̶.̶ ̶R̶a̶v̶i̶c̶h̶a̶n̶d̶r̶a̶n̶.̶ ̶H̶a̶r̶b̶h̶a̶j̶a̶n̶.̶ Shreyas Gopal ✅💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/I3hSeE8hJF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 21, 2021
बात करें मौजूदा आईपीएल सीजन में श्रेयस गोपाल के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए अबतक महज एक मैच खेला है. जिसमें उन्हें मैदान में उम्दा प्रदर्शन करने का कुछ खास मौका नहीं मिला है.
वहीं बात करें उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 46 मैच खेलते हुए 45 पारियों में 25.1 की एवरेज से 48 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर चार विकेट है. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में 12.6 की एवरेज से 164 रन बनाए हैं.