IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन स्पिनरों पर होगी सभी 10 टीमों की निगाहें, लग सकती हैं करोड़ों की बोली
IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 का सबसे बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में स्पिनरों पर बड़ी बोली लगाई जा सकती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आदिल रशीद, एडम जैम्पा समते कई स्टार खिलाड़ियों पर कितनी बोलियां लग सकती हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए इस बार दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बार आईपीएल की नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करन, केन विलियमसन जैसे कई विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
आईपीएल ऑक्शन में सभी 10 टीमों के मालिक खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये को बोली लगाएंगे. हर बार की तरह इस साल भी ये देखना खास रहेगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है और किस खिलाड़ी को कोई भी खरीदार ही नहीं मिला. ऐसे में दो स्पिन गेंदबाज हैं जो इस साल ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं. IND W vs AUS W 4th T20 Live Streaming: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला, घर बैठे ऐसे उठाएं मैच का आनंद
इन स्पिनरों पर लग सकती हैं बड़ी बोली
एडम जैम्पा
इस बार आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर एडम जैम्पा पर खूब रुपयों की बारिश हो सकती हैं. एडम जैम्पा पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं और उन्होंने 8 से कम की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं. इस साल जैम्पा ने मिनी ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये तय किया है. एडम जैम्पा ने अपने 72 मैचों के टी20 करियर में कुल 82 विकेट झटके हैं. एडम जैम्पा जैसे मैच विनर की हर एक टीम को चाहत होगी और वो ऑक्शन में करोड़ों के बिक सकते हैं.
आदिल रशीद
इंग्लैंड के दिग्गज लेग स्पिनर आदिल रशीद का नाम भी इस साल आईपीएल ऑक्शन में नजर आएगा. मौजूदा समय में सीमित ओवर क्रिकेट में आदिल रशीद दुनिया के सबसे अच्छे लेग स्पिनर्स में से एक हैं. इंग्लैंड को दो वर्ल्ड कप जीत दिलाने में आदिल रशीद का एक बड़ा हाथ रहा है. आदिल रशीद के नाम इस फॉर्मेट में 250 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. आदिल रशीद ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है.