IPL Auction 2019: इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, देखें कब, कहां शुरू हो रहा है नीलामी का आयोजन
आईपीएल (IPL) के 12वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में हो रही है.
IPL Auction 2019: आईपीएल (IPL) के 12वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में हो रही है. इस ऑक्शन में 346 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी, जिनमें 226 भारतीय और 70 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. बता दें कि इस बार 9 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपयें रखे हैं. वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जयदेव उनाडकट ने अपना सबसे अधिक 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस रखी है.
कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल:
आइपीएल सीजन-12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. बता दें कि आईपीएल के 12वें संस्करण की नीलामी दोपहर 02:30 बजे से शुरू होकर रात 09:30 बजे तक चलेगी.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी विशेष नजर:
ब्रेंडन मैकुलम:
आईपीएल (IPL) के 12वें संस्करण के लिए न्यूजीलैंड के धांसू ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) पर फ्रैंचाइजी खुलकर दांव खेल सकती है पिछले सीजन में यह बल्लेबाज विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेले थे. आईपीएल में मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नै सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स केरला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की पत्नी का हुआ निधन
जयदेव उनाडकट:
भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में उन्होंने अपना नामांकन 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाली लिस्ट में कराया है. फ्रेंचाइजी एक बार फिर इस गेंदबाज पर भरोसा दिखा सकती है.
मॉर्ने मोर्केल:
पिछले सीजन में अनसोल्ड रहने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मोर्केल (Morne Morkel) इस बार अपनी नीलामी से सभी को चौंका सकते हैं. लंबे कद का यह गेंदबाज किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का दम रखता है. कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए किये गए इनके प्रदर्शन को भुलाया नही जा सकता है.