IPL 2025 Retention: आज कई धुरंधरों की तय होगी किस्मत, कौन बनेगा जीरो से हीरो? आईपीएल रिटेंशन से सभी टीमों की बढ़ी मुश्किलें; यहां देखें संभावित लिस्ट
आज शाम 5 बजे तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देनी है. इसके बाद बीसीसीआई ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के माध्यम से इस लिस्ट से पर्दा उठाएगी. पिछले कुछ दिनों से आईपीएल रिटेंशन को लेकर सभी 10 टीमों ने काफी माथापच्ची की है.
IPL Retention 2025: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की इंतजार की घड़ी कुछ ही घंटों में खत्म होने वाली है और हम जानते हैं कि आप सभी की उत्सुकता रोकना मुश्किल हो गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गवर्निंग कमिटी ने 28 सितंबर 2024 को अगले चक्र (2025-27) के लिए खिलाड़ियों के नियमों और रिटेंशन नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की है. नए नियमों के तहत, फ्रेंचाइजी को अपने मौजूदा रोस्टर से छह खिलाड़ियों को फिर से साइन करने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM) का कोई भी संयोजन हो सकता है. टूर्नामेंट के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आज आखिरी तारीख है.
आज शाम 5 बजे तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप देनी है. इसके बाद बीसीसीआई ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के माध्यम से इस लिस्ट से पर्दा उठाएगी. पिछले कुछ दिनों से आईपीएल रिटेंशन को लेकर सभी 10 टीमों ने काफी माथापच्ची की है. आज उसका नतीजा क्रिकेट फैंस को मिल जाएगा. IPL 2025 Retention: राजस्थान रॉयल्स से युजवेंद्र चहल की छुट्टी? इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है फ्रेंचाइजी; देखें रिपोर्ट
दिग्गजों की किस्मत दांव पर
एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल जैसे बड़े धुरंधरों का रिटेन होना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे घातक खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इससे फैंस की धड़कनें और भी तेज हो गई हैं. अब देखना है कि फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को रिटेन करती है और किसको रीलीज करती है. इन सबका का जवाब फैंस को आज शाम 5 बजे मिल जाएगा.
इतने खिलाड़ी होंगे रिटेन
बता दें कि एक फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इनमें ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी हो सकते हैं. वह खिलाड़ी भारतीय या विदेशी हो सकते हैं. दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी रिटेन हो सकते हैं. छह खिलाड़ियों को रिटेन करके फ्रेंचाइजी अपने मुख्य खिलाड़ियों को बचा सकती है. हर एक फ्रेंचाइजी के पास रिटेंशन और मेगा ऑक्शन के लिए कुल 120 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे.
अनकैप्ड खिलाड़ी के नियम
आईपीएल रिटेंशन नियमों के मुताबिक, कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिसने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, वह अनकैप्ड खिलाड़ी की लिस्ट में आएगा. इस सीजन में एक नई पहल में कैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने पिछले पांच सालों में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है या इस अवधि में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं किया है, वे भी 'अनकैप्ड' खिलाड़ी लिस्ट में माने जाएंगे. इस नियम से चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये की कम स्लैब पर बनाए रखने में पूरी तरह से सक्षम होगी.
रिटेन करने के लिए टीम को खर्च करने होंगे इतने रुपए
सभी टीमों के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स है, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत ज्यादा है. पहले खिलाड़ी को बनाए रखने पर टीम को अपने पर्स से 18 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये, तीसरे को 11 करोड़ रुपये, चौथे को फिर से 18 करोड़ रुपये और पांचवें खिलाड़ी को बनाए रखने पर फिर से 14 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे. हर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को बनाए रखने पर टीम को अपने पर्स से 4 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर कोई टीम पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से कम से कम 75 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे.
रिटेन खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, नमन धीर (अनकैप्ड).
चेन्नई सुपरकिंग्स: रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (अनकैप्ड).
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल (अनकैप्ड).
कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा (अनकैप्ड).
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (अनकैप्ड).
लखनऊ सुपर जाएंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी (अनकैप्ड), मोहसिन खान (अनकैप्ड).
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया (अनकैप्ड), शाहरुख खान (अनकैप्ड).
सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिच क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा (अनकैप्ड).
पंजाब किंग्स: शशांक सिंह (अनकैप्ड), प्रभसिमरन सिंह (अनकैप्ड).