IPL 2025 Retention: राजस्थान रॉयल्स से युजवेंद्र चहल की छुट्टी? इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है फ्रेंचाइजी; देखें रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में सभी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने के आखिरी तारिक 31 अक्टूबर दी गई है. कुछ टीमों ने अपने रिटेन किए जानें वाले खिलाड़ी चुन लिए हैं. हालांकि अभी तक उनके सामने नहीं आए हैं. वहीं कई टीमें ऐसी भी है जो अभी भी मंथन कर रही है की किसे रिटेन किया जाए और किसे बाहर किया जाए.

Rajasthan Royals (Photo: BCCI/IPL)

IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 में सभी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने के आखिरी तारिक 31 अक्टूबर दी गई है. कुछ टीमों ने अपने रिटेन किए जानें वाले खिलाड़ी चुन लिए हैं. हालांकि अभी तक उनके सामने नहीं आए हैं. वहीं कई टीमें ऐसी भी है जो अभी भी मंथन कर रही है की किसे रिटेन किया जाए और किसे बाहर किया जाए. इस बीच राजस्थान रॉयल्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान की जोस बटलर और युजवेंद्र चहल को रिलीज कर सकती है. यह भी पढें: IPL 2025 Retention: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आएंगे ऋषभ पंत? दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन; देखें रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर रियान पराग और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को रिटेन कर सकती हैं. हालांकि ऐसे नहीं है की जोस बटलर को टीम अपने टीम दुबारा शामिल नही करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक टीम उन्हें दोबारा टीम में शामिल करने के लिए ऑक्शन के दौरान पूरी कोशिश करेगी. वैसे फिलहाल जोस बटलर चोटिल हैं.

रिपोर्ट की माने तो राजस्थान रॉयल्स की टीम युवा भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को रिटेन करने का विचार कर रही है. फ्रेंचाइजी ने जुरेल को 2022 मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और शिमरोन हेटमायर को फ्रेंचाइजी रिलीज करने का फैसला कर सकती है.

बता दें की अभी तक इसके बार में नहीं पता चला है की फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को कितने रुपये देगी. लेकिन अगर राजस्थान को अपने प्रमुख चार खिलाड़ियों को रिटेन करना है तो 120 करोड़ में से काम से काम 47 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, अगर पांच खिलाड़ी को रिटेन करती है तो 65 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के पास नीलामी के लिए बस 55 करोड़ रुपये बचेंगे.

Share Now

\