IPL 2025 फिर से शुरू होने को तैयार? BCCI ने सभी टीमों को इस तारीख तक लौटने का दिया आदेश, विदेशी खिलाड़ियों को भी गया कॉल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 को फिर से शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों को मौखिक रूप से निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी टीमों को संबंधित वेन्यू पर 13 मई तक रिपोर्ट करने को कहें. रिपोर्ट के मुताबिक, केवल पंजाब किंग्स (PBKS) को छोड़कर बाकी सभी टीमें निर्धारित समय पर अपने बेस कैंप में लौट आएंगी

बीसीसीआई (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 को फिर से शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजियों को मौखिक रूप से निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी टीमों को संबंधित वेन्यू पर 13 मई तक रिपोर्ट करने को कहें. रिपोर्ट के मुताबिक, केवल पंजाब किंग्स (PBKS) को छोड़कर बाकी सभी टीमें निर्धारित समय पर अपने बेस कैंप में लौट आएंगी. वहीं पंजाब के लिए न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा. BCCI से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “सभी फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 13 मई तक अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए कहने को कहा गया है. पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान सीमावर्ती इलाक़े में है, ऐसे में उनके लिए न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा. बोर्ड शेड्यूल के अनुसार लीग खत्म करने के लिए ज़्यादा डबल हेडर कराने की योजना बना रहा है.” भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल को लेकर BCCI बना रहा है बैकअप प्लान; इंग्लैंड ने भी पेश किया टूर्नामेंट होस्ट करने का प्रस्ताव

गौरतलब है कि IPL 2025 को उस वक्त स्थगित कर दिया गया था जब धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमलों की चेतावनी के बाद रद्द कर दिया गया था. इसके बाद भारत-पाक तनाव के बीच पूरे लीग की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी.

हालांकि, बीते शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से सीज़फायर की घोषणा हुई, जिसके बाद से ही IPL को फिर से शुरू करने की संभावनाएं तेज़ हो गईं. IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने पहले ही संकेत दिया था कि बीसीसीआई युद्धविराम के बाद लीग को "तुरंत शुरू" करने पर विचार कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने शेष IPL मैचों के आयोजन के लिए चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद को संभावित स्थलों के रूप में शॉर्टलिस्ट किया है. हालांकि अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है. बोर्ड अब नई तारीखों के अनुसार एक संशोधित शेड्यूल भी तैयार कर रहा है, जिसमें प्लेऑफ और फाइनल मैच भी शामिल हैं। IPL का फाइनल पहले 25 मई को तय था, और BCCI अब भी उसी तारीख तक टूर्नामेंट को पूरा करने की कोशिश कर रहा है. नई सुरक्षा रणनीतियों और वेन्यू शिफ्टिंग के बीच IPL 2025 कितनी तेज़ी से दोबारा पटरी पर लौटता है.

 

Share Now

\