IPL 2024 LSG vs PBKS: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं आईपीएल का रिकार्ड्स, यहां देखें चौंका देने वाले आकंड़ें
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024, LSG vs PBKS, 11th Match: आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 11वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, सात बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर नजर आएंगे. Virat Kohli New Milestone: एक ही पारी में विराट कोहली ने तोड़ दिया क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का ये खास रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे

पंजाब किंग्स ने अपने 2 में से एक मैच जीता हुआ है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2024 में केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी पहली जीत की तलाश में होगी. एलएसजी ने केवल एक मैच खेला है जहां वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक सात मैच खेले गए हैं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार मैच जीते गए हैं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो मैच जीते गए हैं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उच्चतम टीम स्कोर 193/6 है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टोटल 108 है. इस पिच पर सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस ने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 89 रन बनाए थे. वहीं, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड के नाम दर्ज है. मार्क वुड ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 और दूसरी पारी का 126 रन है.

क्विंटन डिकॉक आईपीएल में अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. क्विंटन डिकॉक पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है. अपने आईपीएल करियर में क्विंटन डिकॉक ने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने अब तक खेले 11 मैचों में 36.90 की औसत और 126.80 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं. इस दौरान क्विंटन डिकॉक 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. क्विंटन डिकॉक ने विकेट के पीछे 9 शिकार भी किए हैं.

दोनों टीमों का फुल स्‍क्‍वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ और अर्शिन कुलकर्णी.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह.