IPL 2024 Auction: आगामी आईपीएल ऑक्शन में इन धुरंधर आलराउंडर् खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, मिल सकती है मोटी रकम

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने भी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था. अजमतुल्लाह उमरजई ने ना सिर्फ कई बार शानदार पारियां खेली, बल्कि नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट भी चटकाए. अजमतुल्लाह उमरजई मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ शानदार फिनिशिंग, और तेज गेंदबाजी करने के लिए मशहूर है.

IPL Auction (Photo Credit: X)

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है. आगामी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है. 1166 खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 333 प्लेयर्स के नाम पर मुहर लग गई हैं. 19 दिसंबर को दुबई में इन 333 खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इनमें से केवल 77 धुरंधरों की ही किस्मत चमकेगी.

आगामी आईपीएल ऑक्शन में कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ियों ऐसे हैं जिनपर टीम सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती हैं. इस लिस्ट में एक भारत का ऑलराउंडर भी शामिल है. IPL 2024 Auction Live Free Streaming: 19 दिसंबर को होगा मिनी ऑक्शन, कई खिलाड़ियों के खुलेंगे भाग्य, यहां जानें जानें कब-कहां और कैसे देखें आयोजन का लाइव

इन आलराउंडर्स पर होगी सबकी निगाहें

ट्रैविस हेड: इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर ट्रैविस हेड का नाम है. हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में ट्रैविस हेड ने अपने बल्ले से तो कमाल किया ही, और अपनी गेंद से भी सेमीफाइनल में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी. इन दिनों ट्रैविस हेड जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इस बार आईपीएल ऑक्शन में ट्रैविस हेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपया है. ऐसे में ट्रैविस हेड पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती हैं.

रचिन रविंद्र: न्यूज़ीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया हैं. वर्ल्ड कप में रचिन रविंद्र ने न्यूज़ीलैंड की ओर से नंबर-1,2 और 3 पर बल्लेबाजी की, और अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करके भी कुछ विकेट चटकाए थे. ऐसे में आगामी आईपीएल ऑक्शन में रचिन रविंद्र के पीछे भी टीम करोड़ों रुपये लुटाने के लिए तैयार रहेंगी.

शार्दुल ठाकुर: इस लिस्ट में शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है. शार्दुल ठाकुर अक्सर एकसाथ 2-3 विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा अपनी बल्लेबाजी से शार्दुल ठाकुर भी लोअर आर्डर में कुछ बड़े शॉट्स लगाने की पूरी काबिलियत रखते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइड राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के साथ शार्दुल ठाकुर खेल चुके हैं.

पैट कमिंस: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर पैट कमिंस का भी नाम शामिल है. पैट कमिंस मुख्य तौर पर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप खिलाड़ियों में पैट कमिंस: का नाम भी शुमार है. टी20 फॉर्मेट में पैट कमिंस: का बल्ला भी बोलता है. ऐसे में पैट कमिंस के पीछे भी आगामी ऑक्शन में करोड़ों रुपये खर्च किए जा सकते हैं.

अजमतुल्लाह उमरजई: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने भी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था. अजमतुल्लाह उमरजई ने ना सिर्फ कई बार शानदार पारियां खेली, बल्कि नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट भी चटकाए. अजमतुल्लाह उमरजई मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ शानदार फिनिशिंग, और तेज गेंदबाजी करने के लिए मशहूर है. अजमतुल्लाह उमरजई पर आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपये की बोली लग सकती है.

Share Now

\