IPL 2023: आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम ने दो बार किया है खिताब पर कब्ज़ा, गुजरात और सीएसके के मुकाबले से पहले जानें हैरान कर देने वाले आंकड़े
CSK vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन के ओपनिंग मैच में आज (31 मार्च) गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कुछ हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का ओपनिंग मुकाबला आज खेला जाएगा. आईपीएल के नए सीजन के पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पिछली बार की विजेता गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) के बीच टक्कर है. इस मुकाबले से पहले एक हैरान कर देने वाला आंकड़ा सामने आया है जो इन दोनों टीमों के लिए तनाव घटाने वाला है. आईपीएल के अब तक हुए 15 सीजन में दो बार वही टीम ख़िताब पर कब्ज़ा की है, जिसने आईपीएल का ओपनिंग मैच हारा है.
आईपीएल 2008 से लेकर 2022 तक, यानी इस लीग के 15 सीजन में 5 बार ऐसा हुआ है, जब आईपीएल ओपनिंग मैच में टकराने वाली टीम ने ही ख़िताब अपने नाम किया है. यानी आईपीएल ओपनिंग मैच में भिड़ने वाली टीम के हिस्से ही एक-तिहाई ट्राफी आई है. IPL 2023, GT vs CSK Stats and Records Preview: आईपीएल के पहले मुकाबले में एमएस धोनी के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
इन 5 ट्रॉफियों में तीन ट्रॉफी उस टीम मिली है, जिसने आईपीएल का ओपनिंग मैच जीता है और दो ट्रॉफी उसके खाते में गई है, जिसने आईपीएल का ओपनिंग मैच गंवाया है. यह एक ऐसा आंकड़ा है जो सीएसके और गुजरात दोनों टीमों को थोड़ी राहत देने वाली है. इस आंकड़े के हिसाब से इन दोनों टीमों के आईपीएल 2023 चैंपियन बनने के चांस 33% बन जाते हैं.
आईपीएल ओपनिंग मैच जीतकर टाइटल जीतने वाली टीमें
आईपीएल 2011, 2014 और 2018 में ऐसा हुआ है जब ओपनिंग मैच जीतने वाली टीम ने आईपीएल का फाइनल मुकाबला भी जीता हैं. आईपीएल 2011 में सीएसके ने केकेआर को 2 रन से हराया था और बाद में फाइनल मुकाबले में उसने आरसीबी को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. आईपीएल 2014 के पहले मुकाबले में केकेआर ने मुंबई को 41 रन से हराया था. बाद में केकेआर की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी थी. इसी तरह आईपीएल 2018 के ओपनिंग मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया था और उस सीजन के फाइनल में एसआरएच को मात देकर उसने टाइटल अपने नाम किया था.
आईपीएल ओपनिंग मैच गंवाकर टाइटल जीतने वाली टीमें
आईपीएल 2015 के ओपनिंग मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदा था. इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था और सीएसके को मात देकर टाइटल अपने नाम किया था. इसी तरह आईपीएल 2020 में भी मुंबई इंडियंस को ओपनिंग मैच में हार मिली थी. सीएसके ने मुंबई को 5 विकेट से मात दी थी. बाद में उस सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी हासिल की थी.