IPL 2023: गुजरात और सीएसके के बीच खेला जाएगा आईपीएल का पहला मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर; कर सकते हैं विस्फोटक प्रदर्शन
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर सहित ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. WPL 2023 MI vs UP Warriorz Eliminator: मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच कल खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में पहला नाम हार्दिक पांड्या का है. पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वे बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखा सकते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था.
ऋतुराज गायकवाड़
सीएसके के सलामी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अपनी प्रतिभा को साबित कर चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 फॉरमेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. 36 आईपीएल मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 1207 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतक भी निकला हैं. पहले मैच में भी ऋतुराज गायकवाड़ विस्फोटक प्रदर्शन कर सकते हैं.
बेन स्टोक्स
सीएसके ने इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीद है. बेन स्टोक्स इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. बेन स्टोक्स भी एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. आईपीएल में बेन स्टोक्स 920 रन बनाने के साथ-साथ 28 विकेट चटका चुके हैं. बेन स्टोक्स गुजरात के खिलाफ रन बरसा सकते हैं.
मोईन अली
इंग्लैंड के दमदार खिलाड़ी मोईन अली आईपीएल में सीएसके की तरफ से खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में मोईन अली 910 रन बना चुके हैं. मोईन अली ने 24 विकेट भी लिए हैं. मोईन गुजरात के खिलाफ बॉलिंग और बैटिंग दोनों में ही कहर बरपा सकते हैं.
डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर गुजरात के लिए इस सीजन में शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन डेविड मिलर वापसी के साथ ही विस्फोटक बैटिंग से तहलका मचा सकते हैं. आईपीएल में डेविड मिलर 2455 रन बना चुके हैं. इस दौरान डेविड मिलर के बल्ले से 1 शतक और 12 अर्धशतक भी निकलें हैं.