IPL 2023, RCB Full Schedule: यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल, किस टीम से होगा पहला हाईवोल्टेज मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब महज दो दिन ही बचे हैं. इस बार के आईपीएल सीजन में सभी टीमों को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी. इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बेंगलुरु की टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर रही थी. वह दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी. IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाज़ों के बॉलिंग आंकड़े रहे हैं सबसे शानदार, यहां देखें पूरी लिस्ट

आरसीबी की टीम का पूरा शेड्यूल, मैदान इस प्रकार हैं. बैंगलोर की टीम ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं. आईपीएल इस बार भी दो ग्रुप में बांटकर खेला जाएगा. एक ग्रुप की टीमें आपस में दो-दो मैच खेलेंगी और इसके बाद दूसरी ग्रुप की टीमों से एक-एक और किसी एक टीम से दो मैच खेलेगी.

आरसीबी का पूरा शेड्यूल

पहला मैच: 2 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु (शाम साढ़े सात बजे)

दूसरा मैच: 6 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता (शाम साढ़े सात बजे)

तीसरा मैच: 10 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, बेंगलुरु (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

चौथा मैच: 15 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

पांचवां मैच: 17 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, बेंगलुरु (शाम साढ़े सात बजे)

छठवां मैच: 20 अप्रैल- पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मोहाली (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

सातवां मैच: 23 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

आठवां मैच: 26 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु (शाम साढ़े सात बजे)

नौवां मैच: 01 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

दसवां मैच: 06 मई- दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली (शाम साढ़े 7 बजे)

11वां मैच: 09 मई- मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई (शाम साढ़े 7 बजे)

12वां मैच: 14 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

13वां मैच: 18 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हैदराबाद (शाम साढ़े सात बजे)

14वां मैच: 21 मई- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स, बेंगलुरु (शाम साढ़े सात बजे)

आरसीबी की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), फिन एलेन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, सोनू यादव, मनोज भांडगे, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, डेविड विली, अविनाश सिंह, राजन कुमार, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा.