IPL 2023 Playoff Scenario: राजस्थान रॉयल्स से लेकर दिल्ली कैपिटल्स तक आज सभी टीमें करेंगी गुजरात टाइटंस की जीत की दुआ, दिलचस्प हुआ प्लेऑफ की रेस; समझें पूरा गणित

IPL: आईपीएल के 16वें सीजन का प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है. कई टीमें आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच में रोहित शर्मा की टीम की हारने की दुआ करेंगी.

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 55वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की दूसरी भिंड़त होगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें अपना-अपना 12वां मैच खेलेंगी. गुजरात अब तक 8 और मुंबई 6 मैच जीत चुकी है.

आज के मुकाबले को जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में प्रवेश करना चाहेगी. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम मेहमानों को हराकर अंतिम चार में अपनी दावेदारी और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. MI vs GT, IPL 2023 Match 57: आज होगा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें वानखेड़े स्टेडियम के रोचक आंकड़े

आईपीएल के 16वें में यह एक ऐसा मैच होगा, जिसमें सात टीमें मुंबई इंडियंस के हारने की दुआं करेंगी, क्योंकि अगर मुंबई इंडियंस की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो कई टीमों के प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे. वहीं गुजरात टाइटंस के जीतने पर इन टीमों को अंतिम चार में जगह बनाने का एक सुनहरा मौका मिल सकता है. कुल मिलाकर आईपीएल के इस सीजन की प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है.

पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस ऩंबर वन

आईपीएल के इस सीजन की पॉइंट्स टेबल को देखें तो गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंक के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. हार्दिक की टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए महज एक जीत की दरकार है. इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने 11 में से 8 मैच जीते और 3 हारे हैं. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने 11 मैचों में से 6 जीते और 5 हारे हैं. अभी मुंबई इंडियंस को तीन मैच खेलना बाकी है. ऐसे में मुंबई की टीम अगर एक मैच हार जाती है तो उसका अभियान 16 अंक पर समाप्त होगा.

प्लेऑफ की रेस

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स हार्दिक पंड्या की टीम को जिताने की दुआ करेंगी. अगर गुजरात टाइटंस की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो बाकी टीमों की प्लेऑफ में जाने की संभावना बरकरार रहेगी. वहीं अगर आज मुंबई इंडियंस की टीम यह मुकाबला जीतती है तो पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की रेस में बने रहना काफी मुश्किल हो जाएगा.

 

इन टीमों को मिलेगी राहत

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी टीमें 16 अंक हासिल कर सकती हैं. कोलकाता एक ऐसी टीम है जो 14 अंक ही हासिल कर पाएगी. इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. दिल्ली कैपिटल्स भी 14 अंक पर अपना अभियान समाप्त कर सकती है. इसके अलावा जिन टीमों के 16 अंक होंगे उन टीमों में से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम अंतिम चार में अपनी जगह बना पाएंगी.

Share Now

\