IPL 2023, KKR vs RCB: आरसीबी के गेंदबाजों को आंद्रे रसेल से रहना पड़ेगा सावधान, ईडन गार्डन्स में कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
केकेआर बनाम आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का आगाज हो गया हैं. आज आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज बड़ा मुकाबला खेला जा रहा हैं. आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Garden Stadium) में हो रहा हैं.

दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की नितीश राणा के पास हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर है. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं. IPL 2023 KKR vs RCB, Live Score Update: आज के रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

आज के इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल से सावधान रहने की जरूरत हैं. दरअसल, आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल का बल्ला आग उगलता है.

ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कई आतिशी पारियां खेली हैं. आंकड़ो को देखें तो अब तक आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 395 रन बनाए हैं. ईडन गार्डन्स मैदान पर आंद्रे रसेल का यह किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक स्कोर है. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 207.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, आंद्रे रसेल का औसत भी शानदार रहा है.

बता दें कि केकेआर के दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर आरसीबी की टीम के खिलाफ 43.89 के औसत से रन बनाए हैं. इसके अलावा इस मैदान पर आंद्रे रसेल आरसीबी के खिलाफ चार बार नाबाद भी रहे हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. बहरहाल, आरसीबी के कप्तान फैफ डुप्लेसी को आंद्रे रसेल के खिलाफ सावधान रहना होगा.