IPL 2023: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये धुरंधर खिलाड़ी संभाल सकते हैं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत भयानक कार दुर्घटना के बाद अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं ऐसे में पंत की जगह आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कौन विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल 30 दिसंबर को भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए. इस हादसे में ऋषभ पंत को काफी गंभीर चोटे आई हैं. इस हादसे के बाद ऋषभ पंत का मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है. कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत को अब दोबारा मैदान पर उतरने में करीब 9 महीने का समय लग सकता है.

ऐसे में ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से बाहर रहेंगे. आईपीएल में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. ऐसे में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कौनसा खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकता है. IND vs SL T20 Series: दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने खेली आतिशी पारी, तोड़ दिया एमएस धोनी और रविंद्र जड़ेजा का ये बड़ा रिकॉर्ड

इन दिग्गजों को मिल सकता हैं मौका

फिल सॉल्ट

इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर फिल सॉल्ट का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहा हैं. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में फिल सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर फिल सॉल्ट ने अभीतक विकेटकीपिंग नहीं की है पर वह लंकाशायर के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं. टी20 क्रिकेट में फिल सॉल्ट को काफी ताबड़तोड़ खिलाड़ी माना जाता है. अपने करियर में फिल सॉल्ट ने अबतक 167 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान फिल सॉल्ट ने 150.39 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3817 रन बनाए हैं. फिल क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 26 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

सरफराज खान

फिल सॉल्ट के बाद ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सरफराज खान भी रिप्लेस कर सकते हैं. सरफराज खान को हालांकि फ्रेंचाइजी ने बतौर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है पर ऋषभ पंत के गैरहाजिरी में उन्हें पार्ट-टाइम विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अबतक आईपीएल में सरफराज खान ने 46 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 137.82 के स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए हैं.

Share Now

\