IPL 2023: साल 2008 से लेकर 2022 तक, आईपीएल इतिहास में बने हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम ने 231 में 129 मुकाबले जीते हैं और पांच बार की चैंपियन यह टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है जिसे 224 में से 118 मुकाबलों में हार मिली है और सिर्फ 100 में जीत मिली हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन की उलटी गिनती शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा. वहीं बीसीसीआई (BCCI) इस सीजन को खास बनाने के लिए शानदार उद्घाटन समारोह (IPL 2023 Opening Ceremony) का प्लान भी बना रही है. इस बार आईपीएल में फैंस को और भी ज्यादा मजा आने वाला हैं.
आईपीएल के कुल 15 सीजन अभी तक खेले जा चुके हैं और 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. साल 2008 से 2022 तक पिछले 15 सालों में ऐसे कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें जानना बेहद जरूरी है. WPL 2023: इन गेंदबाजों ने महिला प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों को रनों के लिए रूलाया, डाली सबसे ज्यादा डॉट गेंदे
रिकॉर्ड पर एक नजर:-
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने/हारने वाली टीम
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम ने 231 में 129 मुकाबले जीते हैं और पांच बार की चैंपियन यह टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है जिसे 224 में से 118 मुकाबलों में हार मिली है और सिर्फ 100 में जीत मिली हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. किंग कोहली ने 216 मैचों की 208 पारियों में 6411 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 42 अर्धशतक दर्ज हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए हैं. ड्वेन ब्रावो का बेस्ट परफॉर्मेंस 22 रन देकर 4 विकेट रहा है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज व पर्पल कैप
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने पर ऑरेंज और पर्पल कैप मिलता है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा बार 2015, 2017, 2019 में ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया है. वहीं ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 2-2 बार पर्पल कैप जीती है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके/छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. क्रिस गेल ने सिर्फ 142 मैच खेलते हुए 357 छक्के जड़ें है. वहीं सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है. शिखर धवन ने अभी तक 206 आईपीएल मैचों में 701 चौके लगाए हैं.