IPL 2023, CSK Full Schedule: यहां देखें आईपीएल के 16वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, कब और किसके साथ है मुकाबला
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है. आईपीएल में इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में नजर आएंगी.
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. IPL 2023, Mumbai Indians Full Schedule: यहां देखें आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, कब और किसके साथ है मुकाबला
बता दें कि चार बार की चैंपियन टीम के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था. टीम लीग में 10वें स्थान पर रही थी. एक नजर डालते हैं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग और शेड्यूल चेन्नई की टीम ग्रुप बी में है. आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को होगी और फाइनल 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा.
सीएसके का आईपीएल 2023 पूरा शेड्यूल
पहला मैच: 31 मार्च- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद (शाम 7:30 PM बजे)
दूसरा मैच: 3 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई (शाम 7:30 PM बजे)
तीसरा मैच: 8 अप्रैल- मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई (शाम 7:30 PM बजे)
चौथा मैच: 12 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई (शाम 7:30 PM बजे)
पांचवां मैच: 17 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, बेंगलुरु (शाम 7:30 PM बजे)
छठा मैच: 21 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई (शाम 7:30 PM बजे)
सातवां मैच: 23 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता (शाम 7:30 PM बजे)
आठवां मैच: 27 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर (शाम 7:30 PM बजे)
नौवां मैच: 30 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई ( दोपहर 3:30 बजे)
दसवां मैच: 04 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ ( दोपहर 3:30 बजे)
11वां मैच: 6 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई ( दोपहर 3:30 बजे)
12वां मैच: 10 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई (शाम 7:30 PM बजे)
13वां मैच: 14 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई (शाम 7:30 PM बजे)
14वां मैच: 20 मई- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली ( दोपहर 3:30 बजे)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.