IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में इन स्पिनरों पर लग सकती हैं बड़ी बोली, फ्रेंचाइजी लगाएंगे एड़ी चोटी का जोर
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. खिलाड़ियों पर बोली दोपहर 2:30 बजे से लगेगी. आईपीएल में स्पिन गेंदबाजों ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. स्पिनर बीच के ओवर में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इन स्पिनरों पर बड़ी बोली लग सकती हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. आईपीएल में स्पिन गेंदबाजों ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. स्पिनर बीच के ओवर में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इन स्पिनरों पर बड़ी बोली लग सकती हैं. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuvzendra Chahal) ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था.
आईपीएल में भाग लेने वाले सभी 10 टीमें 23 दिसंबर को ऑक्शन में बोली लगाती हुई नजर आएंगी. 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी आ गई है. टाटा आईपीएल 2023 ऑक्शन के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो गई हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं और 4 सहयोगी देशों से हैं. 2 करोड़ उच्चतम आरक्षित मूल्य है जिसमें 19 विदेशी खिलाड़ियों को उच्चतम ब्रैकेट में रखा जाना है. 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी सूची में हैं. मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल ऐसे दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा 18 विदेशी खिलाड़ियों की बेस प्राइस 1 करोड़ हैं. Arjun Tendulkar Century: अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू रणजी मैच में जड़ा शतक, किया पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
इन स्पिनरों पर लग सकती हैं बड़ी बोली
आदिल रशीद
इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद के लिए टी20 वर्ल्ड कप शानदार रहा था. आदिल रशीद ने अपनी टीम को दूसरी बार टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. टी20 वर्ल्ड कप में आदिल रशीद ने 6 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से 4 विकेट अपने नाम किए थे. रशीद ने आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है. जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप में आदिल रशीद ने गेंदबाजी की उसे देखकर कहा जा सकता है कि आईपीएल ऑक्शन में उन्हें दरकिनार करना फेंचाइजी के लिए मुश्किल होगा. आदिल रशीद ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन फिलहाल वर्ल्ड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. शाकिब अल हसन के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. साल 2011 से लेकर 2019 तक शाकिब अल हसन केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेले थे. शाकिब अल हसन ने आईपीएल में 71 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि शाकिब ने 109 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 128 विकेट चटकाए हैं.
एडम जांपा
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जांपा को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 13 विकेट लेने के बावजूद पिछले आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम में जगह नहीं मिली थी. जांपा आईपीएल में पहली बार साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स की तरफ से खेले थे. तब उन्होंने डेब्यू सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद साल 2020 में एडम जांपा को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया. तब उन्होंने 3 मैचों में दो विकेट चटकाए.