IPL 2022: सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं ये अनोखे रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सीएसके दूसरी सबसे सफल टीम है. 14 में से 12 सीजन में भाग लेने वाली सीएसके में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई.

एमएस धोनी (Photo: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला 26 मार्च को सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच में खेला जाएगा. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को सीजन की शुरुआत से पहले अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं धमाल, लगाए सबसे ज्यादा छक्के, जानें पूरी लिस्ट

इस बार आईपीएल का आयोजन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. चार बार की चैंपियन सीएसके को ग्रुप बी में टॉप पर जगह मिली है. नए नियमों के मुताबिक चार बार की चैंपियन सीएसके की अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ंत होगी. इसके अलावा ग्रुप ए की नंबर एक टीम मुंबई इंडियन्स के साथ दो बार आमना-सामना होगा. इसके अलावा ग्रुप ए की बाकी की टीमों के साथ चेन्नई का एक-एक बार भिड़ेगी.

एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड-

आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी महेंद्र बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 204 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने 164 में से सबसे ज्यादा 100 मैच जीते हैं.

आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी महेंद्र सबसे ज्यादा 220 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

आईपीएल में एमएस धोनी ने पारी के आखिरी ओवर में सर्वाधिक (500) रन बनाए हैं.

सीएसके और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए धोनी ने मध्यक्रम में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी सर्वाधिक 161 डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.

आईपीएल इतिहास में सीएसके के कप्तान एमएस ने तीन से लेकर सात नंबर तक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया है.

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सीएसके दूसरी सबसे सफल टीम है. 14 में से 12 सीजन में भाग लेने वाली सीएसके में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई.

सीएसके की टीम: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा,केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत,एन जगदीशन, के भगत वर्मा.

Share Now

\