IPL 2022: आईपीएल में इन टीमों का रहा हैं दबदबा, जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में 138 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को महज 68 मैचों में जीत मिली हैं. जबकि 66 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा हैं. इसके अलावा 4 मैच टाई हुए हैं.
मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू होने में अभी कुछ ही समय बचा हुआ है. आईपीएल में पहला मुकाबला 26 मार्च को सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में फैंस के लिए एंटरटेनमेंट भी बढ़ने वाला है. आईपीएल में इस बार 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग में टीमों की संख्या बढ़ी है तो मैच भी बढ़ गए है. जब मैच बढ़ गए है तो फैंस के लिए इस बार चौको-छक्कों की संख्या भी बढ़ेगी. IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कहर, फेकें है सबसे ज्यादा मेडन ओवर
इन टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच-
मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस पहले नंबर पर हैं. 2008 से 2021 तक मुंबई इंडियंस ने 217 मैच खेलते हुए 125 मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि मुंबई को 88 मैचों में हार का सामना करना पडा हैं. इसके अलावा 2 मैच टाई और 2 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं.
सीएसके
इस लिस्ट में एमएस धोनी की सीएसके दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके 195 खेल चुकी है. इस दौरान सीएसके ने जहां 117 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 76 मैच गंवाए हैं. इसके अलावा एक-एक मैच टाई और रद्द हुआ हैं.
केकेआर
इस मामले में केकेआर तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में केकेआर ने 209 मैचों में से 107 मैच जीते हैं. इसके अलावा केकेआर को 98 मैचों में हार झेलनी पड़ी हैं. बाकी के 4 मुकाबले टाई हुए हैं.
आरसीबी
आरसीबी ने 2008 से 2021 तक आईपीएल में 211 मैच खेले हैं. इस दौरान आरसीबी को 98 मैचों में जीत और 106 मैचों हार का स्वाद चखना पड़ा हैं. इसके अलावा 3 मैच टाई और 4 मैच रद्द हुए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स पांचवें पायदान पर हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने 210 मैचों में से 93 मुकाबले जीते हैं और 111 मैचों में हार मिली है. जबकि 4 मैच टाई और 2 मैच बेनातीजा रहे हैं.
पंजाब किंग्स
इस लिस्ट में छठवें पायदान पर पंजाब किंग्स का नंबर आता है. आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स ने 204 मुकाबलों में से 91 मैच अपने नाम किए हैं. जबकि 109 मैचों में पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा हैं. पंजाब के 4 मैच टाई रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली सातवीं टीम राजस्थान रॉयल्स है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स 175 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान राजस्थान ने सिर्फ 84 मुकाबले ही जीते हैं. वहीं, 86 मैच राजस्थान ने गंवाए हैं. इसके अलावा 3 मैच टाई और 2 मैच रद्द हुए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में 138 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को महज 68 मैचों में जीत मिली हैं. जबकि 66 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा हैं. इसके अलावा 4 मैच टाई हुए हैं.