IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कहर, फेकें है सबसे ज्यादा मेडन ओवर

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. मुंबई और पुणे में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. इस सीजन का इंतजार दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से है. आईपीएल में खेलने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी जमकर हिस्सा लेते हैं. आईपीएल में हमेशा बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chirs Gayle) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे बल्लेबाजों ने आईपीएल जमकर तूफान काटा है. लेकिन आईपीएल में कई गेंदबाज भी ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपना जलवा दिखाया है. IPL: आईपीएल इतिहास में इन भारतीय गेंदबाजों ने की हैं शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजों को किया है सबसे ज्यादा परेशान

आईपीएल 2022 शुरू होने में अभी कुछ ही समय बचा हुआ है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. आईपीएल में कई गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं.

इन गेंदबाजों ने फेकें है सबसे ज्यादा मेडन ओवर-

प्रवीण कुमार

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं. प्रवीण कुमार की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि ये गेंदबाज बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर हावी रहा. आईपीएल में प्रवीण कुमार ने कुल 14 मेडन ओवर डाले हैं. ये इतिहास में सबसे ज्यादा हैं.

इरफान पठान

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान दूसरे नंबर पर आते हैं. इरफान पठान एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज भी थे. इरफान ने आईपीएल इतिहास में 10 मेडन ओवर डालें थे.

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल इतिहास में भुवनेश्वर कुमार कुल 9 मेडन फेके हैं. इस साल वो अपनी संख्या को बढ़ा भी सकते हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में दो पर्पल कैप जीतने वाले भी इकलौते गेंदबाज हैं.

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए लसिथ मलिंगा ने आईपीएल इतिहास में कुल 8 मेडन ओवर फेंके थे. इसके अलावा दो और भारतीय गेंदबाज हैं जो लसिथ मलिंगा के साथ चौथे नंबर पर आते हैं. इन गेंदबाजों का नाम धवल कुलकर्णी और संदीप शर्मा हैं. इस दोनों गेंदबाजों ने भी 8-8 मेडल ओवर डालें हैं.

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग15वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. मुंबई और पुणे में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे.

Share Now

\