IPL 2022, RR vs LSG Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और लखनऊ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इस पिच अब तक काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज को इस पिच पर काफी अच्छी मदद मिल सकती हैं. गेंदबाज अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 170 रन तक जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती हैं.
मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों ने मौजूदा आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.उधर राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैच खेले, जिसमें से दो में जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. IPL 2022, KKR vs DC: इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
लखनऊ के पास कप्तान राहुल और क्विंटन डि कॉक के रूप में मजबूत सलामी जोड़ी है. एविन लुइस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है. लखनऊ के पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है. राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद और मुंबई को हराया, लेकिन बैंगलोर से पिछले मैच में शिकस्त मिली. संजू सैमसन के रॉयल्स जीत की पटरी पर लौटने को बेकरार हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार बताई जा रही है. इस पिच अब तक काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज को इस पिच पर काफी अच्छी मदद मिल सकती हैं. गेंदबाज अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय-समय पर करते रहना चाहेंगे. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 170 रन तक जा सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, ऐविन लुईस, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, दुष्मंथ चमीरा और आवेश खान.