IPL 2022, RCB vs GT: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

आईपीएल में मोहम्मद सिराज को आरसीबी के लिए 50 विकेट तक पहुंचने के लिए दो और विकेट लेने की जरूरत है. वह विनय कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल के बाद फ्रेंचाइजी के लिए 50 विकेट लेकर चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.

गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आरसीबी (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 67वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अंक तालिका में आरसीबी फिलहाल पांचवें नंबर पर है. आरसीबी ने इस टूर्नामेंट में अब तक 13 मैच खेले हैं और 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ, अंक तालिका में गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर है. गुजरात टाइटंस ने 13 में से 10 मैच जीते है. जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ में पहुंच चुकी है. आरसीबी को अगर प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो आज का मुकाबला जीतना जरूरी हैं. IPL 2022, RCB vs GT: आरसीबी और गुजरात के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

आईपीएल 2022 में आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही. टीम बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अंतिम चार में बनी रही. लेकिन 23 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के के बीच आरसीबी ने लगातार तीन मैच गवां दिए थे. जिसके चलते उसे अंक तालिका में टॉप-4 से बाहर होना पड़ा. अब टीम प्लेऑफ में जाने के लिए संघर्ष कर रही है.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 100 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में रिद्धिमान साहा को 4000 रन बनाने के लिए 69 रन चाहिए.

टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 50 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में शुभमन गिल को 50 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.

आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल को 200 चौके पूरे करने के लिए नौ चौकों की जरूरत है.

विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में आरसीबी के लिए 7000 रन तक पहुंचने के लिए 57 रन बनाने होंगे. वह सबसे छोटे प्रारूप में किसी एक टीम के लिए 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

आईपीएल में 100 विकेट तक पहुंचने के लिए हर्षल पटेल को चार विकेट लेने होंगे.

टी20 क्रिकेट में हर्षल पटेल को 1000 रन पूरे करने के लिए 19 रन बनाने होंगे.

टी20 क्रिकेट में जोश हेजलवुड को 100 विकेट तक पहुंचने से एक विकेट की जरूरत हैं.

आईपीएल में मोहम्मद शमी को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को 150 कैच तक पहुंचने के लिए एक कैच की जरूरत है. वह सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे.

आईपीएल में मोहम्मद सिराज को आरसीबी के लिए 50 विकेट तक पहुंचने के लिए दो और विकेट लेने की जरूरत है. वह विनय कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल के बाद फ्रेंचाइजी के लिए 50 विकेट लेकर चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\