मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो गया हैं. आईपीएल के पहले सुपर संडे में दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. IPL 2022, MI vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि इस महामुकाबले में आरसीबी की कमान जहां फाफ डुप्लेसिस के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच ये मुकाबला मुंबई स्थित डॉ डी वाय पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा. डी वाय पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच अच्छी है, और ये बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है. लेकिन पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ पिच में गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यहां दूसरी बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है.
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अब तक आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है. 28 मैच दोनों के बीच अब तक हुए हैं जिसमें 15 में पंजाब को 13 में बैंगलोर को जीत हासिल हुई है. आरसीबी की कमान 37 वर्षीय फॉफ डुप्लेसिस के हाथ में होगी, जबकि मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे. दोनों पर सही प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
पंजाब: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, ओडेन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और संदीप शर्मा.
आरसीबी: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज.