IPL 2022: आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन हैं एमएस धोनी, एक नजर में देखें माही के आंकड़े

एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सीएसके दूसरी सबसे सफल टीम है. 14 में से 12 सीजन में भाग लेने वाली सीएसके में अपनी जगह नहीं बना पाई थी.

एमएस धोनी (Photo: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 26 मार्च से 10 टीमों के आईपीएल का खिताब जीतने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता हैं. आईपीएल में पहला मुकाबला 26 मार्च को सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में फैंस के लिए एंटरटेनमेंट भी बढ़ने वाला है. आईपीएल में इस बार 8 की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. IPL 2022: आईपीएल में इन धुरंधरों ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके 195 खेल चुकी है. इस दौरान सीएसके ने जहां 117 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 76 मैच गंवाए हैं. इसके अलावा एक-एक मैच टाई और रद्द हुआ हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चार बार की विजेता सीएसके की नजर इस बार पांचवें खिताब पर होगी.

एमएस धोनी इस समय आईपीएल के बेस्ट फिनिशरों में से एक हैं.आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं. आखिरी पांच ओवर में रन बनाने के मामले में धोनी फिलहाल पहले नंबर पर हैं. धोनी का बल्ला 15वें ओवर से ही आग उगलने लगता है.

आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी ने 15वें ओवर में सबसे ज्यादा 442 रन बनाए हैं. वहीं 16वें ओवर से माही और तेजी से रन बनाना शुरू कर देते हैं. धोनी ने 16वें ओवर में सर्वाधिक 476 रन बनाए हैं. वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 447 रन बनाए हैं. आईपीएल के 17वें ओवर में धोनी ने सबसे ज्याद 572 रन बटोरे हैं. वहीं 18वें ओवर में धोनी के बल्ले से 596 रन निकले हैं. धोनी ने 19वें ओवर में 599 और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा 610 रन जड़े हैं.

आईपीएल में 16वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

एमएस धोनी – 476 रन

एबी डिविलियर्स – 447 रन

रोहित शर्मा – 336 रन

17वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

एमएस धोनी – 572 रन

कायरन पोलार्ड – 445 रन

एबी डिविलियर्स – 386 रन

18वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

एमएस धोनी – 596 रन

कायरन पोलार्ड – 433 रन

एबी डिविलियर्स – 406 रन

19वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

एमएस धोनी – 599 रन

एबी डिविलियर्स – 404 रन

कायरन पोलार्ड – 362 रन

20वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

एमएस धोनी – 610 रन

कायरन पोलार्ड – 378 रन

रविंद्र जडेजा – 276 रन

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सीएसके दूसरी सबसे सफल टीम है. 14 में से 12 सीजन में भाग लेने वाली सीएसके में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई.

Share Now

\