IPL 2022, MI vs RCB: मुंबई और आरसीबी के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो बड़े मुकाबले हैं. दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की सत्र में खराब शुरूआत हुई जिसमें उसे पहले सभी तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं आरसीबी की बात करें तो 3 मैच में से 2 जीत के साथ टीम 5वें नंबर पर है. उसने एक मुकाबला अभी तक गंवाया है. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. IPL 2022, MI vs RCB Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल में बतौर बल्लेबाज सबसे अधिक रन और शतक बनाए हैं. 32 वर्षीय कोहली ने आईपीएल में कुल 6341 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं. इस सीजन में अभी तक विराट के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली हैं. ऐसे में विराट कोहली आज मुंबई के खिलाफ अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अब तक 3 मैच खेले हैं और 149 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 17 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में ईशान किशन तीसरे नंबर पर हैं. आज के मैच में ईशान किशन पर सबकी निगाहें होगी.

हेड टू हेड

आईपीएल में आरसीबी और मुंबई के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई इंडियंस ने 19 जबकि आरसीबी ने 12 मैच जीते हैं. आरसीबी ने पिछले पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि एमआई दो मैच जीत सकी है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे और दोनों बार आरसीबी ने बाजी मारी थी.

कुल मैच: 31

मुंबई इंडियंस जीता: 19

आरसीबी जीता: 12

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्‍लेसिस (कप्‍तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, डेविड विली, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्‍मद सिराज और अकाश दीप.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्‍ड ब्रेविस, किरोन पोलार्ड, फेबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्‍स, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थंपी.