IPL 2022, MI vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 23वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) भिड़ेंगी. ये मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस लगातार चार मुकाबले गंवा चुकी है. मुंबई को प्लेऑफ में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए अब लगातार मुकाबले जीतने होंगे. अंक तालिका में मुंबई की टीम 10 सबसे निचले क्रम यानी 10वें नंबर पर है. IPL 2022, GT vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, गुजरात टायटंस को मिली पहली हार

बता दें कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है, जो टीम की सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. रोहित शर्मा की टीम में सूर्यकुमार यादव के आने से बल्‍लेबाजी मजबूत हुई है. वहीं, दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की टीम चार में दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब को उसके पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया था. ऐसे में पंजाब की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. अंक तालिका में पंजाब चार मैचों में चार अंक हैं और वह सातवें नंबर पर है.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

पंजाब किंग्‍स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्‍टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्‍ड ब्रेविस, किरोन पोलार्ड, फेबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्‍स, जसप्रीत बुमराह और बेसिल थंपी.