IPL 2022, MI vs LSG: लखनऊ ने मुंबई को 200 रनों का दिया लक्ष्य, केएल राहुल ने 100वें मैच में जड़ा शतक
लखनऊ (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) (नाबाद 103) की शानदार पारी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 200 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान राहुल और मनीष पांडेय (Manish Pandey) ने 47 गेंदों में 72 रनों की सबसे ज्यादा साझेदारी की. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट (Jaydev Unadakat) ने दो विकेट झटके. वहीं, फैबियन एलेन (Fabian Allen) और एम अश्विन (M Ashwin) ने एक-एक विकेट लिया. How to Download Hotstar & Watch DC vs RCB IPL 2022 Match Live: दिल्ली और आरसीबी मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए. इस दौरान, क्विंटन डी कॉक (24) एलेन के शिकार बने. इसके बाद, कप्तान केएल राहुल और मनीष पांडे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे टीम का स्कोर भी एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया.

इस बीच, 14वें ओवर में एम अश्विन की गेंद पर पांडे छह चौके की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और कप्तान राहुल के बीच 47 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई. 14 ओवरों के बाद लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर तेज गति से रन बटोरे. इस दौरान, दोनों ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी.

हालांकि 16.1 ओवर में उनादकट की गेंद पर स्टोइनिस (10) कप्तान रोहित को कैच थमा बैठे, जिससे लखनऊ को 155 रनों पर तीसरा झटका लगा. इस बीच बुमराह ने 18 ओवर में शानदार गेंदबाजी की और महज 9 रन दिए. 19वां ओवर डालने आए मिल्स की गेंदों पर 22 रन बनाए और कप्तान राहुल ने 56 गेंदों में आईपीएल का तीसरा शतक पूरा किया. 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उनादकट ने दीपक हुड्डा (15) आउट कर सिर्फ 4 रन दिए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान राहुल 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे.