IPL 2022, MI vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज कल यानी 26 मार्च से शुरू हो गया हैं. आईपीएल 2022 के दूसरे दिन ही फैंस को डबल हैडर का मजा लेने का मौका मिलेगा. आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अलावा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और आरसीबी (RCB) की टक्कर होगी. दिन का पहला मैच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. IPL 2022, CSK vs KKR: आईपीएल 2022 में केकेआर का विजयी आगाज, सीएसके को दी करारी शिकस्त

बता दें कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच अच्छी है, और ये बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है. लेकिन पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ पिच में गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यहां दूसरी बल्लेबाजी करना टीम के लिए अच्छा निर्णय हो सकता है.

हेड टू हेड आंकड़े

दिल्ली और मुंबई के बीच अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं. इतने मैचों में से मुंबई के हिस्से 16 मैचों में जीत आई है जबकि 14 बार दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. महज दो मैचों से मुंबई की टीम दिल्ली पर भारी नजर आ रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने दिल्ली को 4 मुकाबलों में हराया था. इसमें क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स.

दिल्ली कैपिटल्स

पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, केएस भारत, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी.