मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो धाकड़ टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और सीएसके (CSK) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब पर कब्जा किया है. जबकि सीएसके 4 बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. इस सीजन में मुंबई की टीम लगातार संघर्ष कर रही और उसे अपनी पहली जीत की दरकार है. वहीं सीएसके ने भी अब तक सिर्फ एक मैच जीता है.
बता दें कि इस महामुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं सीएसके की अगुवाई रविंद्र जडेजा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें उसे हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के खिलाड़ी रोहित शर्मा, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन बेहतर प्रदर्शन करने में फेल रहे हैं. पिछले दो मैचों में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं. मुंबई की टीम टेबल पॉइंट में 10वें नबर पर है.
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. डीवाई पाटिल स्टेडियम की आउट फील्ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ
सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी