IPL 2022 Mega Auction : इन खिलाड़ियों को सीएसके कर सकती है रिटेन, यहां देखें लिस्ट

सुरेश रैना सीएसके के उपकप्तान हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सुरेश रैना 5 वें नंबर पर हैं. ऐसे में सीएसके कोई रिस्क लेना नहीं चाहेगी. रैना आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का पूरा शेड्यूल और तारीखें का एलान होना अभी बाकी हैं. इस बीच हर तरफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर बातें शुरू हो गई हैं. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) और दो नई टीमों को लेकर कुछ खबरें बाहर आ रही हैं. बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दे सकती है. नियम के मुताबिक सभी टीमें तीन भारतीय खिलाड़ी और एक विदेशी खिलाड़ी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं. CSK के इस सलामी बल्लेबाज ने विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

बता दें कि अब सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात को लेकर हो रही है कि टीमें किन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. सबकी निगाहें सीएसके पर टिकी है कि सीएसके किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहते हैं.

सीएसके इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

एमएस धोनी

सीएसके किसी भी हाल में अपने कप्तान को रिलीज नहीं करेगी. अगर इस टीम की बात करें तो रिटेन लिस्ट में सबसे पहला नाम तो एमएस धोनी का ही आएगा. धोनी की कप्तानी में सीएसके 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन बनी हैं.धोनी के नाम 23 आईपीएल अर्धशतक हैं. वे कोई आईपीएल शतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 313 चौके और 216 छक्के लगाए हैं.

सुरेश रैना

सुरेश रैना सीएसके के उपकप्तान हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सुरेश रैना 5 वें नंबर पर हैं. ऐसे में सीएसके कोई रिस्क लेना नहीं चाहेगी. रैना आईपीएल इतिहास में 200 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

रविंद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के पहले सीजन में ही अपनी काबिलियत की छाप छोड़ दी थी. जडेजा ने आईपीएल में अभी तक 184 मैच खेले हैं और 2159 रन बनाए हैं. साथ ही 114 विकेट भी उनके नाम हैं. वे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. फील्डिंग में भी जडेजा का जवाब नहीं. सीएसके किसी भी हाल में जडेजा को रिटेन करेगा.

Share Now

\