IPL 2022: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुनने के पीछे की बताई अहम वजह, यहां पढ़ें पूरी खबर
मार्कस स्टोइनिस, केएल राहुल और रवि बिश्नोई (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के पहले आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने कल अपनी टीम के नाम ऐलान किया हैं. अब इस फ्रेंचाइजी का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) हैं. लखनऊ ने ऑक्शन से पहले केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लखनऊ ने केएल राहुल को टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया है. IPL 2022: लखनऊ टीम से जुड़ने के बाद युवा गेंदबाज रवि बिश्‍नोई ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुने जाने के पीछे अहम वजह बताई. राहुल ने कहा है कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और दिग्गज गेंदबाज रवि बिश्नोई को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपने ड्राफ्ट पिक के रूप में चुनने के पीछे तीन प्रमुख स्तम्भों को मजबूत करना था.

केएल राहुल ने कहा कि जब आप तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर रहे हैं, तो आप तीन स्तंभों को क्रमबद्ध करना चाहते हैं. आपके पास मेरे रूप में एक सलामी बल्लेबाज है, आपके पास मार्कस स्टोइनिस के रूप में एक ऑलराउंडर है, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. बिग बैश में हमने उन्हें ओपनिंग करते हुए भी देखा हैं. वह आपको छठा गेंदबाजी विकल्प भी देता है.

कप्तान केएल राहुल ने आगे कहा कि हमने आईपीएल के इतिहास में देखा है कि कलाई के स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. स्पिनरों ने आईपीएल में अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया हैं. रवि बिश्नोई बड़े दिल ने आईपीएल में बहुत दिल दिखाया है. वह धुरंधर बल्लेबाजों जैसे पोलार्ड, रसेल, हार्दिक और ऋषभ को गेंदबाजी करना चाहता था. वे जब भी मैदान में आते थे तो कहते थे कि भैया मुझे गेंद दो. मैं बिश्नोई को जल्द और लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देख सकता हूं. लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, स्टोइनिस 9.2 करोड़ रुपए और बिश्नोई को और 4 करोड़ रुपए में शामिल किया गया.