IPL 2022, LSG vs CSK: आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
लखनऊ सुपर जॉयंट्स और सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज सीएसके (CSK) और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला होगा. सीएसके और लखनऊ दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. लखनऊ इस सीजन की नई टीम है जबकि सीएसके का इस बार चेहरा बदल गया है. लखनऊ की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है, जबकि सीएसके की अगुवाई रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर रहे हैं. IPL 2022, LSG vs CSK: लखनऊ और सीएसके के बीच आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला होगा. इस मैदान पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती रही है और उम्मीद की जा रही है कि आज जब सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स ग्राउंड पर होंगी तब भी कुछ ऐसा ही होगा. पहली पारी में इस मैदान के आंकड़ों के नजरिए से देखें तो औसत स्कोर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अच्छा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां तकरीबन 160 रनों का स्कोर खड़ा कर सकती है.

लखनऊ का पूरा दारोमदार केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक पर होगा. लखनऊ के पास दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और जेसन होल्डर जैसे धुरंधर आलराउंडर हैं. तेज गेंदबाज की अगुआई आवेश खान करेंगे, स्पिन का जिम्‍मा रवि बिश्नोई को संभालना होगा.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल को 500 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल 50 अर्द्धशतक के मील के पत्थर तक पहुंचने से एक अर्धशतक दूर हैं.

आईपीएल में दीपक हुड्डा को 50 चौके पूरे करने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा (170) का रिकॉर्ड तोड़ने के ड्वेन ब्रावो को एक विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में अंबाती रायुडू को 4000 रन पूरा करने के लिए 69 रनों की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में मोईन अली को 150 विकेट हासिल करने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में क्रुणाल पांड्या को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए चार छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में एमएस धोनी को 7000 रन पूरे करने के लिए15 रनों की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को 250 कैच पूरे करने के लिए एक कैच की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में रविंद्र जडेजा को 3000 रन तक पहुंचने से 52 रन कम हैं.

आईपीएल में मोईन अली को 50 छक्के लगाने के लिए आठ छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में दीपक हुड्डा को 150 चौकें पूरे करने के लिए तीन चौके की जरूरत हैं.

आईपीएल में सीएसके के लिए 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए ड्वेन ब्रावो को एक छक्के की जरूरत हैं. वह फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन और ड्वेन स्मिथ के बाद सीएसके के लिए 50+ छक्कों के साथ चौथे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे.