IPL 2022, KKR vs SRH: केकेआर और हैदराबाद के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

पंजाब ने 12 में से 5 मैच जीते है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा डेथ ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक, कार्तिकत्यागी, जगदीश सुचित और मार्को यानसेन जैसे गेंदबाज हैं.

केकेआर (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 61वां मुकाबला केकेआर (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. वहीं केकेआर लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. केकेआर ऐसे में सनराइजर्स का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगा. आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. IPL 2022, KKR vs SRH Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. उसने अब तक 11 मैच खेले हैं और 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि केकेआर 8वें स्थान पर है. पंजाब ने 12 में से 5 मैच जीते है. जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में दोनों टीमों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा डेथ ओवरों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक, कार्तिकत्यागी, जगदीश सुचित और मार्को यानसेन जैसे गेंदबाज हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. पिछले मैच में भी अभिषेक ने 39 रन की विस्फोटक पारी खेली थीं. इस सीजन में अभिषेक शर्मा ने अभी तक 11 मैचों में 31 के औसत से 331 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. इस टूर्नामेंट में राहुल त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. पिछले मुकाबले में भी राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. इस सीजन में राहुल त्रिपाठी ने अभी तक 11 मैचों में 308 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी यह बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

हेड टू हेड

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आंकड़ों को देखें तो केकेआर का पलड़ा भारी लगता है. केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 22 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 14 मैच जीते जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां केकेआर का पलड़ा भारी है. केकेआर ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं.

कुल मैच: 22

केकेआर जीता: 14

सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 08

संभावित प्लेइंग इलेवन:

केकेआर: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर) सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी.

Share Now

\