IPL 2022, KKR vs RR: केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 25 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 13 मैच जीते जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी केकेआर का पलड़ा भारी है.
मुंबई: केकेआर (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 47वां मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. केकेआर की टीम पिछले पांच मैच में लगातार हारी है और उसकी कोशिश आज जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने की होगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वह अपनी विजयी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. IPL 2022, KKR vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और आरआर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल हैं. युजवेंद्र चहल ने इस टूर्नामेंट मे अभी तक 8 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें युजवेंद्र चहल पर टिकी हैं.
श्रेयस अय्यर
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छे बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले मुकाबले में यह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे पर एक खराब शॉट खेलकर इन्होंने अपना विकेट गंवा बैठे. आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर ने अभी तक 8 मैचों में 248 रन बना चुके हैं. इस मैच में कोलकाता टीम को इनसे बड़े स्कोर की दरकार है.
हेड टू हेड
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आंकड़ों को देखें तो केकेआर का पलड़ा भारी लगता है. केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 25 मैच खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 13 मैच जीते जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी केकेआर का पलड़ा भारी है. केकेआर ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि आरआर ने दो मैच जीते हैं.
कुल मैच: 25
केकेआर जीता: 13
राजस्थान रॉयल्स जीता: 12
संभावित प्लेइंग इलेवन:
केकेआर: आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, सुनील नरेन, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और हर्षित राणा.
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), जिमी नीशम, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा.