IPL 2022, KKR vs PBKS: केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच आज होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल में एक खास जगह बना ली हैं. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिटेन किया हैं. अय्यर ने 10 मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 3700 रन बनाए थे.

केकेआर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज केकेआर (KKR) का मुकाबला पंजाब किंग्‍स (PBKS) से होगा. टूर्नामेंट का आठवां मैच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. केकेआर ने अब तक दो मैच खेले हैं, जहां पहले मुकाबले में उसने सीएसके (CSK) को करारी शिकस्त दी थी तो दूसरे मैच में उसे आरसीबी (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. IPL 2022, KKR vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि  पंजाब किंग्‍स ने अब तक एक मैच खेला, जिसमें उसने आरसीबी को हरा दिया था. पंजाब किंग्स की कप्‍तानी मयंक अग्रवाल करेंगे जबकि केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये मुकाबला कौन जीतेगा.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

शिखर धवन

आईपीएल में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है. धवन के नाम आईपीएल में 654 चौके दर्ज हैं. वह इस टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा चौके लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. धवन ने आईपीएल में 5784 रन बनाए हैं. इस बार धवन को पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया हैं. ऐसे में एक बार फिर सबकी निगाहें शिखर धवन पर होगी.

वेंकटेश अय्यर

इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल में एक खास जगह बना ली हैं. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिटेन किया हैं. अय्यर ने 10 मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 3700 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. वेंकटेश अय्यर का यह दूसरा आईपीएल सीजन हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में केकेआर को वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदें हैं.

हेड टू हेड

केकेआर और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए है. इसमें केकेआर ने 19 बार और पंजाब ने 10 बार जीत हासिल की है. इस सीजन में दोनों टीमों के पास नए कप्तान है.

कुल मैच: 29

केकेआर जीता: 19

पंजाब किंग्स जीता: 10

संभावित प्लेइंग इलेवन-

पंजाब किंग्‍स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्‍टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

केकेआर: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्‍य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), नितिश राणा, सैम बिलिंग्‍स, शेल्‍डन जैक्‍सन, मोहम्‍मद नबी, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024-25 Schedule: जानिए भारतीय डोमेस्टिक फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मैचों का टाइम टेबल के साथ पूरा शेड्यूल

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

\