IPL 2022, KKR vs PBKS Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था. वहीं केकेआर ने आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच में सीएसके को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था, मगर दूसरे मैच में आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया.

केकेआर और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का आठवां मुकाबला केकेआर (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है. आईपीएल में पंजाब किंग्स पर कोलकाता का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. इस साल केकेआर की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं, वहीं पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के हाथों में है. IPL 2022, LSG vs CSK: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में दी सीएसके को छह विकेट से करारी शिकस्त, दर्ज की अपनी पहली जीत

बता दें कि इस महामुकाबले में केकेआर की कमान जहां युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था. वहीं केकेआर ने आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच में सीएसके को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था, मगर दूसरे मैच में आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया. आज के मुकाबले में पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खेलने की उम्‍मीद है. रबाडा ने अपना 3 दिन का क्‍वारंटीन पूरा कर लिया है.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

पंजाब किंग्‍स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्‍टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

केकेआर: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्‍य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), नितिश राणा, सैम बिलिंग्‍स, शेल्‍डन जैक्‍सन, मोहम्‍मद नबी, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

\